April 29, 2012

निर्णय - अश्वनी

मैं उसके आने की राह देखूं 
या
खुद ही पहुँच जाऊं उस तक

छुरा खरबूज़े पे गिरे
या
खरबूज़ा छुरे पर
क्या फ़र्क पड़ता है?

ये खरबूज़े वाली उदाहरण से 
अच्छी कोई उदाहरण हो तो बातिएगा
मुझे अभी यही सूझी
सो चिपका दी!!  

3 comments:

  1. प्यासा कुँए के पास जाये या कुआं प्यासे के पास.......

    अरे कुछ को कविता जैसा हो !!!!!!!

    खरबूजा/चाक़ू.........???????

    ReplyDelete
    Replies
    1. hahaaha..sahi kaha aapne..main kai kai baar bhatak jaata hun..aur mujhe bhatakna achha lagta hai..

      Delete
  2. मैं उसके आने की राह देखूं
    या
    खुद ही पहुँच जाऊं उस तक
    जी चाहता है
    हवा बन कर
    चुपके से
    उसके दरवाजे पर दे दूं दस्तक

    ReplyDelete